Friday , November 22 2024

झमाझम मूसलाधार बारिश से शहर बना टापू बड़ी समस्याएं

*औरैया।* विगत 20 सितंबर सोमवार की रात से लगातार बारिश होने से जहां एक ओर औरैया शहर टापू बन गया। झमाझम मूसलाधार बारिश से बुधवार की रात जिले में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी के साथ ही कई मोहल्लों एवं कस्बों व ग्रामीण अंचलों में मकान, विद्युत पोल एवं पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, जिससे आवागमन के साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। मकानों एवं दुकानों में जलभराव हो गया, जिसे लोग रात भर निकलते रहे। जिले की विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में बरसात के कारण समस्याएं उपजने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

पिछले सोमवार की रात 20 सितंबर से लगातार हो रही बरसात के कारण जहां एक ओर जनजीवन समस्याओं से घिर गया, वहीं दूसरी ओर जिले में विभिन्न स्थानों पर मकान एवं विद्युत पोल व पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, तो कहीं विद्युत तार टूट गये। विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वही पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। जिससे आवागमन बाधित हुआ। औरैया के मोहल्ला बनारसी, दास, पढीन दरवाजा, गोविंद नगर, नरायनपुर, इंदिरा नगर, ब्रह्मनगर, नई बस्ती तिलक नगर, सत्तेश्वर, ओम नगर, दयालपुर, भीखमपुर के अलावा सरकारी कार्यालय अग्निशमन स्टेशन, कोतवाली परिसर, नगर पालिका परिषद, तहसील परिसर, मंडी समिति, आदर्श कंट्रोल रूम परिसर, समरथपुर के अलावा शहर के बाजारों होमगंज, फूलगंज, नेविलगंज, गौशाला रोड फूलमती मंदिर के इर्द-गिर्द झमाझम व मूसलाधार बारिश के चलते रात के समय शहर टापू बन गया। बरसात का पानी दुकानों एवं घरों में घुस गया, जिसे गृह स्वामी एवं दुकानदार रात के समय निकालते रहे। इस बरसात से लोगों का बहुत नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। हाईवे स्टेशन में इतना जलभराव हो गया कि गुरुवार को पंपिंग सेट एवं दमकल गाड़ियों के माध्यम से बाहर निकालने का काम जारी था। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में मंगलवार की रात पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर शर्मा के अलावा क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर में मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। शहर के इटावा रोड एवं मंगलाकाली मंदिर सड़क के किनारे पेड़ उखड़ कर गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। जिले के कस्बा दिबियापुर, सहायल कंचौसी, सहार, वेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, अछल्दा, फफूँद, अटसू, मुरादगंज अजीतमल बाबरपुर एवं अयाना के अलावा ग्रामीणाचलों में भी बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने के समाचार प्राप्त हुए हैं।