भरथना,इटावा। लम्पी वायरस से अपने पशुओं को बचाने की जद्दोजहद में फंसे किसानों के लिए भीषण बरसात किसी आफत से कम नहीं है। किसान भारी संकटों से घिरकर प्रशासन से मदद की मांग कर रहा है।
यह बात गाँवों का दौरा करने के बाद किसान सभा इटावा के कोषाध्यक्ष का० अनिल दीक्षित ने कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ शुरू में पानी न बरसने से किसानों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पडा है,तो वहीं पिछले दिनों की बरसात ने धान, बाजरा,सरसों और सब्जियों के उत्पादक किसानों की कमर तोड़ कर रखदी है। अगैती धान की फसल खेत में ही बिछ गई है,जो फसल बची भी है,उसमें कंडुआ रोग होने की आशंका ने किसानों की नींद उड़ा रही है। खेती ही नहीं किसान के कच्चे,पक्के घर मकानों पर भी गहरा संकट खड़ा हो गया है। बीते दिन क्षेत्र के नगला पूठ में गिरा दो मंजिला मकान इसका ज्वलंत उदाहरण है। का० अनिल दीक्षित ने साम्हों, नगला मुछरिया,नगला बरी,खितौरा,भैसाई,पाली सहित इलाके के विभिन्न गाँव में पशुओं में फैल रहे लम्पी रोग पर काबू पाने की पशु चिकित्सा विभाग से मांग की है। उन्होंने प्रशासन से सभी पशुओं का टीकाकरण करने व रोग के शिकार पशुओं के इलाज में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने भीषण बरसात से हुए नुकसान का सही आंकलन करके किसान की हरसम्भव मदद करने की स्थानीय व जिला प्रशासन से मांग की है।