Sunday , November 24 2024

ब्रह्माकुमारी केन्द्र पर चिकित्सकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

*🌹इटावा।कोरोना काल में पीड़ित मानवता की अथक सेवा करने वाले चिकित्सकों व समाजसेवियों के प्रोत्साहन व वंदन करने हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा एक कार्यक्रम ईदगाह के पास स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आयोजित किया गया।ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने फूल और बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर मोनिका एंड पार्टी ने मुश्किल में भी ईश्वर का हाथ न छोड़ने का गीत प्रस्तुत किया।*

*🌹कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीनिवास यादव डिप्टी सीएमओ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रोफेसर आर.के. अग्रवाल,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टेट काउंसिल के मेंबर लायन डॉक्टर एम.एम. पालीवाल ने नीमा अध्यक्ष डॉक्टर उमेश भटेले,डॉक्टर श्रीकांत वर्मा, श्रीनिवास वर्मा सचिव श्री साईं संस्थान न्यास,डॉ.तृप्ति यादव एवं डॉ.अलका बल्लभ की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।*

*🌹इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्रीनिवास यादव ने कहा कि कोरोना वायरस टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सम्पूर्ण टीम की मेहनत के कारण ही संभव हो सका,निश्चय ही उनका सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था साधुवाद के पात्र हैं।डॉक्टर प्रोफेसर आर.के.अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमें वैराग्य सिखाया है।उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या सुधारें तो नई- नई बीमारियों से बच सकते हैं हमें जीवन में धन को प्राथमिकता न देकर मानव सेवा को ध्येय बनाना चाहिए।ब्रह्मा कुमारीज केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी नीलम बहन ने बताया कि कोरोना काल में अपनी जान की भी परवाह न करते हुए सेवा करने का जो उदाहरण हमारे चिकित्सा जगत के भाई बहनों एवं समाजसेवियों ने प्रस्तुत किया उसके लिए संस्था उनका नमन वंदन और अभिनंदन करती है।गॉड के घर में नेक्स्ट टू गॉड सभी अतिथियों का स्वागत है।*

*🌹कार्यक्रम में उपस्थित सभी कोरोना योद्धाओं को मुख्यालय माउंट आबू से आए प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन बीके पंकज ने किया।प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सभी नियमित विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।*