भरथना।नगर के मिडिल स्कूल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी भरथना के तत्वाधान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव का सोमवार की रात बतौर मुख्य अतिथि दिबियापुर क्षेत्र के सपा विधायक प्रदीप यादव द्वारा श्रीगणेश की आरती वंदना की और मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात श्रीसंकटमोचक रामलीला मंडल दिबियापुर के मंडलाधीश सुदेश कुमार की देखरेख में प्रख्यात कलाकारों ने नारद मोह की लीला नारद जी एक गुफा में भगवान विष्णु जी की घनघोर तपस्या में लीन हो गयें तभी इन्द्र का सिंघासन हिल गया और इन्द्र ने कामदेव को भेज कर तपस्या भंग करवाने का प्रयास किया परन्तु तपस्या भंग नहीं हुई और कामदेव त्राहिमाम त्राहिमाम कर छमा मागने लगा इस प्रकार से नारद काम विजेता हो गये।इसके बाद रावण दिग्विजय की लीला प्रारंभ हुई जिसमें रामण अपने दोनों भाइयों के साथ ब्रम्हा जी से वरदान प्राप्त कि हम काहू के मरय ना मारे वन्नर मनुज जात दुई बारे वरदान पाने के बाद कुबेर से युद्ध कर पुष्पक विमान प्राप्त किया सन्तों पर अत्याचार की लीला का मनोहारी मंचन किया गया,जिसका देर रात कई महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पंडाल में बैठकर आनंद लिया।
इस दौरान समिति संरक्षक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, सत्यप्रकाश यादव राजा, अध्यक्ष बड़े भदौरिया,महामंत्री नरेंद्र सिंह यादव,कोषाध्यक्ष मदन सक्सेना,विपिन यादव,प्रभाकर गुप्ता,रज्जन पोरवाल,गिरीश शुक्ला,प्रताप यादव,छेदीलाल कश्यप,विनोद पटेल,डॉ सुनील बाजपेई आदि मौजूद रहे।