फोटो : सफल विद्यार्थियों के साथ संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
जसवन्तनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल में बच्चों ने अपनी सफलता की पताका फहराही है। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र विमल शाक्य ने 83.33 प्रतिशत अंको के साथ न सिर्फ कॉलेज टॉप किया, वरन पूरे जिले में भी वह प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज की शिखा ने 77.71 प्रतिशत द्वितीय, सौरभ यादव 75.90 प्रतिशत से तृतीय, सचिन कुमार 74.29 प्रतिशत से चतुर्थ एवं गौरव सविता 74.19 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
प्रथम वर्ष के साथ – हैं साथ घोषित हुए द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल में भी कॉलेज के बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिया। इसमें 78.09 प्रतिशत अंकों के साथ मोनिका दत्त ने कॉलेज टॉप किया। शिवम 76.73 प्रतिशत से द्वितीय, विनय कुमार 75.18 प्रतिशत से तृतीय, विवेक 73.36 से चतुर्थ तथा अश्वनी चंदेल 72.09 प्रतिशत अंको से पांचवें स्थान पर रहे। इन सभी विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा और बैचलर दोनों के छात्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारा संस्थान ऐसे फार्मासिस्टों को तैयार करने का काम कर रहा है ,जो भविष्य में क्षेत्र और देश में अपनी सेवा से लगातार प्रभाव छोड़ेंगे।
इस मौके पर चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सफल विद्यार्थियों और फार्मेसी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसी तरह मेहनत करते हुए देश को ऐसी सेवा प्रदान करें, जिससे आपके होने का वजूद सफल हो जाये। एक फार्मासिस्ट अपने आखिरी सांस तक सेवा का कार्य करता है। इसका उदाहरण हमने कोरोना के समय देखा। इसके लिए कॉलेज हर संभव प्रयास करेगा। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार, सागर सिंह, रचना,रिया माथुर, राजेश कुमार, रंजीत सोलंकी, शोभा राजावत,सिद्धि,शिप्रा,सुमित आदि उपस्तिथ रहे।
~वेदव्रत गुप्ता