Tuesday , November 26 2024

कन्नौज: कन्नौज के कई मोहल्लों में ड़ेंगू का प्रकोप तेज

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिले में ड़ेंगू, वायरल बुखार व टाइफाइड के कारण सैकड़ो लोग प्रभावित हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रही हैं। कन्नौज नगर में ही काजीपुरा, जैरकिला, लुधपुरी, मौसमपुर अल्हड़, कागजियाना में कई मरीज बुखार से पीड़ित हैं। इसी तरह तिखवा, दायीपुर में भी काफी मरीज हैं।
इंदरगढ़ में भी एक बच्चे की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद जागी और वहाँ शिविर लगाकर जांच की गई तो 33 मरीज बुखार से पीड़ित मिले।
स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था करने में जुटा हुआ है और सीएमओ डॉ विनोद कुमार का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य टीम ब्लड सैंपल ले रही है। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी लेकिन फिर भी मरीजो की संख्या ज्यादा होने के कारण व्यवस्थाएं कम पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाने की भी बात कही है लेकिन उससे ज्यादा लाभ नही मिल पा रहा है। सीएमओ ने निरीक्षण के लिए चार एसीएमओ को लगाया है। इसके अलावा चार टीमें भी बनाई गई हैं जो कैम्प लगायेंगी और सैंपल लेकर दवा देंगी।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ड़ेंगू के बढ़ते मरीजो को देखते हुए दस दस बेडों के दो नए वार्ड बनाये हैं। दस बेड का एक वार्ड बच्चों के लिए आरक्षित है जबकि दस बेड का दूसरा वार्ड बड़ी उम्र के लिए है। बच्चो के वार्ड में एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे रखे जायेंगे जबकि दूसरे वार्ड में युवा और बुजुर्ग होंगे।
अभी भी नगर पालिकाएं निष्क्रियता दिखा रही है और एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव तेजी से नही हो पा रहा है। इसके लिए नगर पालिकाओं को सक्रिय करने की जरूरत है।