Wednesday , October 30 2024

लवेदी के ग्राम नगला कुशल में नकब लगा हुआ कमरा व मकान में चोरों द्वारा तोडी गयी अलमारी से बिखरा पड़ा समान

( *बकेवर राहुल तिवारी* )बकेवर। लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवादा खुर्दकला के दो मजरे नगला कुशल व धुबियाई में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि एक मकान में नकब लगाकर व एक मकान में कूद कर कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण व 32 हजार 500 रुपए कू नगदी चोरी कर ले गये। जब सुबह गृह स्वामी जागे तो नजारा देख लवेदी पुलिस को सूचना देकर लिखित तहरीरें दी।

इस सम्बंध में ग्राम नगला कुशल निवासी कृष्ण सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया की वह परिवार के साथ बीती रात्रि सो रहा था कि अज्ञात चोरों ने पिछबडे से कमरे की दीबाल में नकब लगाकर कमरे में प्रवेश कर गये व उसमें रखी अलमारी व बख्शे का ताला तोडकर 3 सोने की अंगूठी,एक जोडी झुमकी,एक सोने की चैन व तीन जोड़ी पायलें चांदी की व 2500 रुपए नगद चोरी कर ले गये। जब सुबह सोकर जागे तो नजारा देखकर इस चोरी की घटना की सूचना लवेदी थाना पुलिस को दी।

वहीं दूसरी चोरी की घटना ग्राम धुबियाई निवासी जयराज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र कृष्ण सिंह के घर पर घटित की जहां वह व उनकी पत्नी एक कमरे में लेटे हुए थे। तभी अज्ञात चोर घर के बाहर बने मंदिर के चबूतरे पर चढकर मकान में प्रवेश कर गये। और सामने कमरे का ताला तोडकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखी 4 अंगूठी,एक जोड़ी झाले सोने के व एक जंजीर सोने की व चांदी की पायलें व तोडियां सहित 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गये। जब सुबह दोनों लोग जागे तो कमरे का ताला टूटा देखा तो उसमें गये तो अलमारी का ताला भी टूटा था सामान बिखरा पड़ा हुआ था। तो इसकी सूचना लवेदी थाना पुलिस को दी। जिस पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा व उपनिरीक्षक जगपाल सिंह,अजयकुमार सहित अन्य पुलिस बल दोनों चोरी की घटनाओं पर पहुंचाकर बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों गृहस्वामियों के द्वारा लिखित तहरीरें थाना पुलिस को दे दी गयी हैं। पुलिस इनकी जांच में जुटी हुई है।