( *बकेवर राहुल तिवारी* )       

बकेवर। नवरात्रि के पावन पर्व पर द्वितीय दिन नगर बकेवर स्थित अलग-अलग स्थानों पर अनेक झांकियों सहित सायं कालीन आरती में मां ब्रह्मचारिणी की नगर के प्रमुख लोगों द्वारा आरती उतारकर सभी भक्तों ने दर्शन किए।

नगर बकेवर स्थित लोहिया नगर कालका देवी मंदिर में नगर के आलोक पोरवाल छोटे कुशवाह रतन राजपूत अतर सिंह कुशवाह बंटी शर्मा बादल कठेरिया ने संयुक्त रूप से मां ब्रह्मचारिणी की आरती की। उसी के साथ साथ कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात साईं बाबा की झांकी निकाल कर भक्तों में भक्ति की अलख जगायी।

वहीं दूसरी ओर नगर बकेवर स्थित कांशी राम कॉलोनी में विराजमान मां दुर्गा की आरती उतारी गई जिसमें प्रमुख रूप से निक्की प्रजापति मोनू कठेरिया दीपक शर्मा पत्रकार सोनू कठेरिया ने संयुक्त रूप से मां ब्रह्मचारिणी की आरती उतारी। तत्पश्चात राधा रानी की झांकी निकाली गई।वहीं राधा रानी की झांकी में भजनों पर नृत्य की नगर के लोगों ने प्रशंसा की।

By admin