बकेवर इटावा । लखना नगर में देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात उनके भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ ढोल बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। बरात में एक दर्जन मनोहारी झांकियां शामिल थीं। झांकियों की झलक पाने के लिए नगर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। वहीं कस्बावासियों ने श्रीराम बारात का जगह जगह भगवान राम की आरती उतारने के साथ बारात में शामिल लोगों को जलपान कराकर स्वागत किया।
श्री रामलीला महोत्सव में धनुषभंग की लीला के दूसरे दिन श्री राम बारात निकाली गई। यह बारात शक्ति सिनेमा मुहाल से समाजसेवी जैतपुर ग्राम प्रधान रोहिताश बाबू यादव ने पूजन करने के बाद झंडी दिखाकर नगर भ्रमण करने के लिए रवाना की। श्री राम बारात में भगवान शंकर, ब्रह्मा, विष्णु के अलावा दुर्गा सरस्वती, गणेश आदि करीब एक दर्जन देवी देवताओं की सजीव झांकियां शामिल थीं। श्री राम की झांकी सबसे पीछे चल रही थी। काली अखाड़ा के लोग रोमांच पैदा कर रहे थे वहीं नागिन नृत्य भी लोगों को खूब लुभा रहा था। बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं कस्बावासियों ने स्थान स्थान पर श्रीराम बारात मे शामिल लोगों को जलपान कराकर स्वागत किया । बारात में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुखबीर यादव, अरविंद पोरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, रामनरेश त्रिपाठी, आलोक वर्मा, दीपक दुबे,राजेश, जयनाथ, अवधेश सविता ,लकी किशोर पोरवाल,सहित समिति के पदाधिकारी व भारी संख्या मे लोग शामिल रहे।