Friday , November 22 2024

त्यौहारी सीजन में Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो उठाएं इस ऑफर का लाभ

भारतीय बाजार में त्यौहारी सीजन की वजह से रौनक छाई हुई. नवरात्रि और दिवाली के मौके पर कंपनियां ग्राहकों को बढ़िया ऑफर्स पेश कर रही हैं.ऑल ब्लैक वर्ज़न को छाड़कर ब्लैक फिनिश इंजन वाली ये बाइक नए कलर्स में आई है जिसके साथ क्रोम के इस्तेमाल को कम करने वाली बॉडी पेनल्स दिए गए हैं. बाइक के फ्यल टैंक पर 3D बैज की जगह RE लोगो का स्टीकर लगा है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ES की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 27 हज़ार रुपए है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नया मॉडल 350ES से लगभग 22,000 रुपए सस्ता है और स्टैंडर्ड बुलेट 350 के मुकाबले ये कीमत लगभग 11,000 रुपए कम हैदिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपये है, जबकि ऑन-रोड कीमत 2,16,973 रुपये है.

इसमें RTO के अलग-अलग चार्ज और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी का भी खर्च शामिल है. लेकिन आपको इतना बड़ा अमाउंट खर्च करने की जरूरत नहीं, क्योंकि 10,849 रुपये के साथ आप Bullet 350 को खरीद सकते हैं.बाइक के स्पोक व्हील्स को क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है.बुलेट 350 में सामान्य मॉडल वाली सीट, फ्लैट हैंडलबार और Instrument Console के साथ कई और पुर्ज़े दिए गए हैं.