इटावा। आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी शामिल हुए।
इटावा, पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आँगनबाडी केन्द्र उझैदी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों एवं बच्चों को राशन वितरित किया एवं बच्ची का अन्नप्राशन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ संतुलित भोजन लें एवं अपने भोजन में फाइबर्स, साग-सब्जी, कार्बोहाइड्रेट, वसा, आयरन, कैल्शियम इत्यादि का सेवन उचित मात्रा में करें।
शरद बाजपेयी ने कहा कि संतुलित भोजन कुपोषण से बचाता है और शरीर को स्वस्थ रखता है इसलिए ही सरकार ने राशन वितरण की उचित व्यवस्था की है।
इस अवसर पर उझैदी आँगनबाडी कार्यकत्री मुन्नी देवी,सहायिका नीरा देवी सहित गर्भवती महिलाएँ, बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे।