जसवंतनगर(इटावा)। यहां तहसील सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों को मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 33 बीएलओ प्रशिक्षण लेने नही आए।
उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने इस पर गुस्साकर कहा कि गैर हाजिर रहने वाल कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आसन्न नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए यह प्रशिक्षण था। मतदाता सूची में किसी तरह की समस्या नहीं आए।
उपजिलाधिकारी ऋतुप्रिया के अनुसारउनकी तहसील क्षेत्र में जो भी नगरीय निकाय हैं, उन सभी को बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया है। मास्टर ट्रेनर्स लगाए गए हैं। 1 से 15 अक्टूबर चलने वाले मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान कार्य में किसी कर्मचारी को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा गया है। प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सुपरवाइजर सुभाष यादव ने बताया है कि नगर क्षेत्र के 12 स्थानों पर 33 बूथों के लिए 33 बीएलओ लगाए गए हैं। प्रशिक्षण में सिर्फ 21 बीएलओ हीमौजूद रहे। 29 सितंबर को होने वाले बीएलओ के प्रशिक्षण में सभी को शामिल होने का निर्देश दिया गया था तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, ट्रेनर पवन कुमार आदि सम्बंधित कर्मी मौजूद रहे।
~वेदव्रत गुप्ता