Friday , November 22 2024

*सेवा पखवाड़ा-कोविड बूस्टर टीकाकरण शिविर शुरू*

भरथना,इटावा। भरथना के सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क कोविड बूस्टर टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ भाजपा जिला मंत्री रजत चौधरी,भाजपा नेता प्रभात तिवारी ने फीता काटकर किया।

शिविर के शुभारम्भ अवसर पर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित सहित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

शिविर की देख रेख कर रहे सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक श्री दीक्षित ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत सरकार की मंसानुसार कोविड का बूस्टर डोज लगाने हेतु भरथना विकास खण्ड क्षेत्र

अंतर्गत कुल 18 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड भरथना मुख्यालय के सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर का मुख्यातिथि भाजपा जिला मंत्री रजत चौधरी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया जिसमें पर 148 लोगो ने कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर का संचालन विधिवत आगामी 2 अक्टूबर तक नित चलता रहेगा। शिविर के शुभारम्भ अवसर पर भाजपा नेता चंदन दुबे,पंकज कुमार, निर्मल कुमार,गोविंद रावत,त्रिलोकी पोरवाल, नीरज कुमार,शरद अवस्थी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।