माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।रायबरेली केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक जहां बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के साथ साथ महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है वहीं एक महिला के लड़की पैदा होने के बाद ससुराली जनों के उत्पीड़न की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह हृदय को झकझोर देने वाली है मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज कस्बे का है जहां के रहने वाले बन्ने ने 3 साल पहले अपनी बेटी शबाना का विवाह धूमधाम से कस्बे में रहने वाले इम्तियाज़ पुत्र जलील के साथ किया था शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था पत्नी शबाना के लड़की पैदा होने के बाद ससुराली जनों के बारे में बदलाव आना शुरू हो गया है वहीं ससुराली जन बात बात पर ताने ने मारने के साथ ही महिला का उत्पीड़न व मारपीट भी करने लगे इसकी शिकायत कई बार भी की गई लेकिन हर बार सुलह समझौते से मामला निपटा दिया जाता है लेकिन हद तो तब हो गई ससुराली जनों ने छत पर बैठी महिला को जीने की सीढ़ियों से नीचे खींचते हुए नीचे लाये और जमकर पिटाई की जिससे महिला के सिर व हाथों में गंभीर चोटें आई हैं महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला का इलाज चल रहा है हालांकि पीड़ित महिला की तहरीर पर भदोखर थाने की पुलिस ने एनसीआर के तहत मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके इतिश्री कर ली है।