Saturday , November 23 2024

सूर्पनखा की नाक कटी, तो ले आयी खर-दूषण को

फोटो:रावण की बहन सूपर्णखा की नाक काटते लक्ष्मण

जसवन्त नगर(इटावा)।यहां की रामलीला में शुक्रवार को राम-रावण के बीच युद्ध की नींव पड़ गई,जब पंचवटी में रावण की बहन सूपर्णखा के नाक कान लक्ष्मण द्वारा काट दिए गए।

यहां की मैदानी लीला में सूर्पनखा की नाक काटने, खर-दूषण के वध के बाद रावण-मारीच वार्ता का प्रदर्शन किया गया।

पंचवटी में राम, लक्ष्मण व सीता बैठे थे ,इसी दौरान विचरती लंकेश रावण की बहन सूर्पनखा वहां पहुंचती है। राम के सुंदर स्वरूप पर जब उसकी निगाह पड़ती है, तो वह मोहित हो जाती । खुद सुंदर स्त्री का रूप धारण कर और राम के पास जाकर अपने विवाह का प्रस्ताव करने लगती। राम कहते कि वह यहां अपनी पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण सहित बनबास काट रहा हूँ। राम अपने विवाहित होने की बात कहते हैं। तब सूर्पनखा लक्ष्मण के सम्मुख अपने विवाह का प्रस्ताव लेकर जाती है,तो लक्ष्मण सूर्पनखा को ये कहकर वापस भेज देते हैं कि मैं तो अपने भाई का एक सेवक मात्र हूँ । सूर्पनखा वापस राम के सम्मुख जाकर एक बार पुनः अपने विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम नही स्वीकारते तो सूर्पनखा इसे अपना उपहास समझती है और गुस्से में जैसे ही सीता को मारने के लिए झपटती है, वैसे ही राम का इशारा पाकर लक्ष्मण ,सूपनखा के नाक कान काट देते हैं।

सूर्पनखा यह असह्य घटना के बाद अपने भाई खर और दूषण को ले आती ,जो अपनी विशाल सेना के साथ राम लक्ष्मण से युद्ध करने पहुंचते हैं ।राम मोहिनी अस्त्र का प्रहार करते हैं और असुरों को अपने साथी असुरों में राम की क्षवि दिखने लगती है। खर-दूषण की सेना आपस में लड़कर मरने लगती है।अंत में खर और दूषण भी राम के हाथों मारे जाते हैं।

इसके बाद सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाकरअपने साथ घटे घटनाक्रम को बताती तो रावण क्रोध से भर उठता। रावण सूर्पनखा की बातों में आ जाता है और रावण अपने मामा मारीच को बुला लेता है और दोनों मिलकर सीता हरण की योजना बनाने लगते हैं।

इस बार की रामलीला में राम के भेष में अनिरुद्ध महेरे, सीता के भेष में कार्तिक पाठक, लक्ष्मण के भेष में शिवा मिश्रा, भरत के भेष में राजन वाजपेई, शत्रुघ्न के भेष में गोपाल वाजपेयी व हनुमान भेष में श्रेयस मिश्रा हैं। इन सभी रामदल के पात्रों को इस बार नगर के ही विद्वान रामायणी युवक तरुण कुमार मिश्रा ने बहुत ही कम समय में रामलीला के संवाद तैयार कराने का कार्य किया है।

वर्षों से सूर्पनखा का किरदार निभाते आ रहे संजू मसाले वाले इस बार भी सूपनखा की भूमिका में थे।

रिपोर्ट~ वेदव्रत गुप्ता

——