Sunday , November 24 2024

सेवा पखवाड़ा पर किया वृक्षारोपण व ग्राम पंचायत ऐहार के विकास कार्यों का किया निरीक्षण राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार लालगंज 

लालगंज-रायबरेली डलमऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऐहार में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन राज्य मंत्री लोकसभा 2024 के जिला प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने ग्राम पंचायत ऐहार के विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण मंदिर परिसर में पाँच पेड लाये स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे सोकपिट हैंडपंप के पास पानी निकलने की सुविधा जा पर नहीं होती पास में ही गंदगी फैलती रहती जिसको लेकर पास मे ही सोकपिट बनाया जा रहा जिससे पास में ना तो गंदगी फैलेंगी और पानी पुनः फिल्टर होकर सोकपिट से फिर उपयोग में आता रहेगा यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश वीरेंद्र तिवारी ने हैंडपंप सोकपिट का भी निरीक्षण किया सोकपिट से लगभग 25 मीटर दूरी पर बना पिंक शौचालय का भी निरीक्षण किया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और जीवन मे पानी को अमूल्य और उसे बेवजह बर्बाद न करें प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत लगभग हैंडपंप के 35 सोकपिट बनायें जाना है। ग्राम पंचायत मे किए विकास कार्यों को लेकर मंत्री जी से प्रधान प्रतिनिधि ने उस पर चर्चा किया और कार्यों को बारे में उन्हें बताया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदेव पाल,विधानसभा संयोजक ओमकार यादव,बूथ अध्यक्ष शिवबरन काका,रामविलास लोधी,सुखपाल सिंह,विजयशंकर शुक्ला,विजय बहादुर,संदीप गौतम,शक्ति केंद्र संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह,प्रधान वीरेंद्र यादव,बलवंत लोधी,आदि लोग मौजूद रहे।