Thursday , November 21 2024

माता के नौ रूपों की झांकियां निकाल भंडारा कराने के पश्चात छठवें दिन का देवी महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ

बकेवर इटावा। बाबा परमहंस मन्दिर समिति के तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा व भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नवरात्रि के छठवें दिवस के रूप में माता कात्यायनी की महाआरती कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा व समाज सेवी रामू मिश्र ने सयुंक्त रूप से की। वही नगर स्थित लोहिया नगर कालिका देवी मंदिर में समाजसेवक महेन्द्र कुशवाह द्वारा माता की आरती की गयी। वहीं आकाश अंजाना ग्रुप की ओर से प्रस्तुति श्रीधर के द्वारा माता के नौ रूपों तथा भैरव बजरंगबली को भंडारा कराने के साथ-साथ अन्य झाकियां निकाली गयी।

गौरतलब है कि नवरात्रि प्रारंभ होने से जहाँ हर घर में पूजा अर्चना की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मन्दिरों व दुर्गा पूजा पान्डालों में भक्तों द्वारा माता की आराधना की जा रही है महाआरती में मुख्य रूप से गिरजाशंकर त्रिपाठी, समाजसेवी ऋषि शुक्ला, सुधीर मिश्रा, पारस पाण्डेय, अनुपम अवस्थी, राजकुमार पोरवाल, सन्तोष पोरवाल, यतींद्र त्रिपाठी, राजेन्द्र पोरवाल, गोलू पोरवाल, वैभव गुप्ता, मिथुन भोजवाल, गुरु दीक्षित, निखिल पोरवाल, आदि लोग उपस्थित थे। इसी के साथ साथ लोहिया नगर स्थित कालिका देवी मंदिर में संचालित देवी महोत्सव कार्यक्रम में माता की आरती कराई गई तत्पश्चात भक्त श्रीधर उसकी पत्नी द्वारा किए गए भंडारे में माता के नौ रूपों को तथा भैरव बजरंगबली को अपनी कुटिया में बुलाकर भोजन कराया। आकाश अंजाना ग्रुप भूरे कुशवाह के नेतृत्व में झांकिया निकाल भजनों पर नृत्य किए गये।