Sunday , November 24 2024

भरथना रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टॉपेज बहाली व गोमती एक्सप्रेस के ठहराव को युवाओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र दिया

भरथना।रविवार को नगर के कई युवाओं ने संगम,मुरी,लिंक व महानंदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज बहाली को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को दिया, ज्ञापन पत्र में बताया गया कि कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवा के बहाल होने के बाद भी भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल नही किया गया जिससे क्षेत्र के नगर सहित बकेवर,महेवा,लखना,ताखा क्षेत्र के व्यापारियों,छात्रों आदि को आवागमन में परेशानी आ रही है,आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

ज्ञापन पत्र में यह भी बताया गया भरथना रेलवे स्टेशन की दैनिक आमदनी 45 हजार रुपए है,गोमती एक्सप्रेस से यात्रा के लिए भरथना से हर रोज लगभग 150-200 लोगों को इटावा जाना पड़ता है,ज्ञापन पत्र में ट्रायल पर 6 माह के लिए गोमती एक्सप्रेस का ठहराव दिए जाने की भी गुहार लगाई गई।

ज्ञापन देने वालो में देवाशीष चौहान,निशांत पोरवाल, गौरव सिंधी,इम्तियाज अली,रियांश सिद्दीकी,राजदीप यादव,धर्मवीर,मुंशीलाल बघेल, गगन कुमार,अशोक कुमार,अभिषेक कुमार,जितेंद्र कुमार,शशांक त्रिपाठी,रमन कुमार,नरेश चंद्र,राजकुमार आदि मौजूद रहे।