माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव द्वारा बेसिक प्राथमिक विद्यालय , चकअहमदपुर स्काउट भवन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान दिनांक 7से 21 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।। जिसमेे आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजो आई0एल0आई0, टी0बी0 के लक्ष्ण वाले और कुपोषित बच्चो की सूची तैयार करेगीं व घर-घर जाकर बताएंगी कि घर पर बेकार पड़े बर्तनो में पानी एकत्रित न होने दे। प्रत्येक सप्ताह साफ-सफाई करेंगें | सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने कार्यो का र्निवाह करेगें। जैसा कि शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में पाये गये वेक्टर जनित रोगियों के ग्रामो में त्वरित कार्यवाही ब्लॉक एवं जिला स्तर से की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सभी स्कूली बच्चों को बताया कि घरो में साफ-सफाई करे पानी एकत्रित न होने दे। शुभारम्भ में नगर पालिका जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना,शहरी स्वास्थ्य समन्यवक विनय पांडे, पाथ अन्जानी द्विवेदी, वन्दना त्रिपाठी, यूनीसेफ, स्कूल के अध्यापक व बच्चें, सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र सहायक मलेरिया अधिकारी, समस्त मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक व शिक्षा विभाग से एस एस पाण्डे उपस्थित रहे।