बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज हैं. पिछले दिनों शास्त्री (Ravi Shastri) के बुक लॉन्च कार्यक्रम में कोहली (Virat Kohli) भी गए थे. इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से इजाजत नहीं ली गई थी.
गौरतलब है कि रवि शास्त्री रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए. इसके बाद बॉलिंग कोच भरत अरुण और आर श्रीधर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों सदस्यों को 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. इन तीनों के अलावा टीम फीजियो नितिन पटेल को एहतियातन आइसोलेट कर दिया है.
अधिकारी ने कहा, ‘यह एक आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था, जिसे किसी भी बोर्ड ने आयोजित किया था. यह घटना और भी परेशान करने वाली है, क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज से पहले टीम के हर सदस्य को पत्र लिखकर उन्हें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से बचने के लिए कहा था. इसके बाद भी यह घटना हुई.’