केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे और कार्यक्रम मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है. ममता बनर्जी ने ने सिलीगुड़ी कमिश्नर से उनके स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने का आदेश दिया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत पहले भी कई कार्यक्रमों के दौरान बिगड़ चुकी है. इससे पहले सितंबर 2018 में अहमदनगर के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए थे.
सितंबर 2011 में मुंबई के एक अस्पताल में नितिन गडकरी ने वजन कम करने और डायबिटीज कंट्रोल के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी. आमतौर पर वजन कम करने के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी की जाती है.