श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब आरोपी के तौर पर दिल्ली पुलिस के कब्जे में है। केस में हर दिन चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। चापड़ के जरिए जब वो श्रद्धा के शव को काट रहा था तो करीब 18 हजार लीटर पानी बहा दिया।
उसने बिस्तर पर कोई सबूत नही छोड़ा जिसके लिए उसने एक खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया ताकि एक भी सबूत ना बचे। आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़ों को 18 पॉलिथीन बैग में बन्द कर फ्रीज में रखा था।
श्रद्धा की हत्या के संबंध में आफताब के बयान को सिद्ध करने के लिए तमाम वो साक्ष्य चाहिए जिसका जिक्र उसने बयान में किया है। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम हैरान थी। अब फ्लैट में खून के धब्बों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम बैंजीन टेस्ट कराने जा रही है।
मतलब वो खून है इंसान या किसी अन्य तरह का पता चल जाता है। घर में केवल किचन के अलाव वो बेंजीन टेस्ट में कोई भी खून के धब्बे या सुराग नही मिले है। फ्रीज में भी वो बेंजीन टेस्ट किया गया लेकिन वहां भी कोई ब्लड सैम्पल नही मिला जिसको लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम हैरान है।