थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें ‘कंट्री कैटगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ (एक्सेल) जीता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा, भारत ने प्रतिष्ठित एक्सेल (एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग) अवॉर्ड जीता है। गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन के विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।
भारत ‘कंट्री कैटगरी’ में एक्सेल अवॉर्ड-2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है। दंपत्तियों को परिवार नियोजन को लेकर विकल्प बनाने में मदद मिली है। ये राष्ट्र परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के आंकड़ों में भी परिलक्षित होता है।
एनएफएचएस-4 की तुलना में देश में कुल गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) 54 फीसदी से बढ़कर 67 फीसदी हो गई है। परिवार निजोजन की अपूर्ण जरूरतों में 13 फीसदी से 9 फीसदी तक की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।