बाबरपुर। कस्बे में टेंपो चालकों द्वारा जगह जगह ऑटो खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के चलते प्रशासन ने ऑटो खड़े होने के लिए जगह का निर्धारण कर ऑटो चालकों को निश्चित स्टैंड पर ऑटो खड़े होने के निर्देश दिए
बाबरपुर अजीतमल कस्बे में बीते 2 दिनों से ऑटो चालकों द्वारा कस्बे में निर्धारित जगह पर टेंपो खड़े करने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल की थी जिसके चलते टेंपो चालकों ने उप जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपा था शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में ऑटो चालकों के साथ बैठक कर ऑटो खड़े होने के लिए स्थानों को चिन्हित किया है जिनमें औरैया की तरफ से आने वाले ऑटो अजीतमल मेला ग्राउंड के पास खड़े होंगे ,वहीं इटावा की तरफ से आने वाले ऑटो प्रतापपुर मोड़ के पास खड़े होंगे, वही दिबियापुर की तरफ से आने वाले ऑटो मंडी समिति के पास खड़े होंगे उप जिला अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की ऑटो चालकों की मांग को लेकर निश्चित जगह को चिन्हित किया गया है कस्बे में चलने वाली सभी ऑटो निर्धारित जगह पर ही खड़े होगे । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।