भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की हार को भुलाकर नई शुरुआत करने की कोशिशों में लगी है. भारतीय फैंस भी अपनी टीम को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.
सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाना है. सबसे सीनियर तेज गेंदबाज के तौर पर खिलाना युवाओं से मौका छीनने जैसा नहीं होगा. सवालों की यह तलवार अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस और कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने लटकी होगी.
अगर भुवी खिलाया जाता है तो टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को परखने का मौका चूक जायेगा कि वे फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉनवे जैसे मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ दबाव भरी परिस्थितियों में कैसा खेलते हैं. पाकिस्तान ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ दिखा दिया है कि अत्यधिक तेज गति क्या कर सकती है.
जब ऋषभ पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिये टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया तो कहा गया था कि वह पारी का आगाज करेंगे लेकिन शुभमन गिल इस प्रारूप में अपने आत्मविश्वास से या फिर विशेषज्ञ ईशान किशन उनके साथ जोड़ी बनायेंगे.