अजीतमल क्षेत्र के नगर पंचायत अटसू में शुक्रवार को जबाबी कब्बाली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सभासद दाऊद अख्तर एवं नसीम अख्तर, राजे आदि ने कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशंभर कुशवाहा द्वारा फीता काटने के पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी मेल मिलाप के भाईचारे का माहौल रहता हैं कार्यक्रम में
सबसे पहले कानपुर से आये कब्बाल परवेज शरीफ ने शुरुबात करते हुए ” नजर है आसिया पर बिजलियों को कौन देखेगा , चमन पर उड़ती फिरती तितलियों को कौन देखेगा , अभी अपने इरादों पर मुझे चलना नहीं आया , तो सड़क पर काली – पीली पत्तियों को कौन देखेगा , वाहवाही लूटी, फिर बरेली से आई महिला कब्बाल आलिया इंडियन ने ” बरसते मौसमो की सब निशानी चूस लेती है , ये मिट्टी कितनी भी सख्त हो सारा पानी चूस लेती है , मोहब्बत से हो सके जहां तक दामन बचा कर रख , ये वो दीमक है जो सारी जवानी चूस लेती है।
इनके अलावा दोनों कब्बालों ने बारी बारी से एक दूसरे का जबाव दिया देर सबेरे तक चले कार्यक्रम में लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता जितेंद्र दोहरे , पूर्व चेयरमैन स्वदेश पोरवाल , प्रेस क्लब के महामंत्री अभय सिंह, नूरुद्दीन मंसूरी , इकलाख पठान , इरशाद खान, दीपू उपाध्याय , शरद राजपूत , चमन खान , रामू पाल , हरिश्चंद्र पाल , प्रधान हालेपुर अरविंद पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।