Friday , November 22 2024

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निकाय चुनाव में चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर उतरेगे मैदान मे 

आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए हुकार भरने लगी है जिसके चलते

यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्दशन में आम आदमी पार्टी सभी निकाय क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी जिसके माध्यम से पार्टी पदाधिकारी निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता को बताएंगे और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील करेंगे l जिसके चलते शनिवार को अजीतमल में एक कार्यकर्ता बैठक में औरैया जिला निकाय चुनाव प्रभारी डॉक्टर एस पी सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों और नगर निगम चुनाव के लिए 20 नवंबर से 30 नवंबर तक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेंगी जिसके लिए प्रदेश के 77 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है. उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी निकाय की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी, आवेदन फार्मो का वितरण किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रीय सर्वे कराकर नामों पर चर्चा की जाएगी.।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान के दौरान निगमों के भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने का काम किया और प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जर्जर शिक्षा भवन, महिला असुरक्षा, प्रशासनिक लापरवाही, रिश्वतखोरी, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही से अवगत कराया है.। इस दौरान

जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीतू राजपूत,जिला महासचिव सौरभ कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।