बदलता मौसम त्वचा, बालों के लिए भी समस्याएं खड़ी कर देता है। झड़ते बाल, डैंड्रफ जैसी समस्याएं इस मौसम में बहुत होती है। ऐसे में महिलाएं कई तरह के शैंपू भी बालों में इस्तेमाल करती हैं।
लेकिन परेशानी से निजात नहीं मिल पाती। ड्राईनेस, रुखे और बेजान बालों से राहत पाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन आपको हेयर प्रॉब्लम्स से राहत दिलवाएगा। विटामिन-ई और अंडे से बने हेयर मास्क के साथ दो मुंहे बाल और सफेद बालों की समस्या से राहत पा सकते हैं।
सामग्री
नारियल तेल – 2 चम्मच
विटामिन- ई कैप्सूल – 2
अंडा – 1
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप अंडे के पीले भाग में नारियल तेल मिलाएं।
. इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
. मिक्स करके इसमें विटामिन-ई कैप्सूल डालें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों में लगा लें।
. 30 मिनट के साथ बालों को धो लें।