Saturday , November 23 2024

*चोरी के 105 मोबाइल बरामद*

*औरैया।* जिले में मोबाइल चोरी की सूचना पर सर्विलांस टीम ने 15 लाख के 105 मोबाइल चोरी के बरामद किए हैं। आज सम्बंधित लोगों को एसपी कार्यालय बुलाकर एसपी चारु निगम ने मोबाइल वितरित किए।

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।जिले में मोबाइल चोरी की घटनाओं को दर्ज किया गया था। अधिक मामले हो जाने पर सर्विलांस टीम सक्रियता से लगी और चोरी हो चुके मोबाइल को सर्विलांस की मदद से तलाश शुरू की। इस दौरान टीम ने 15 लाख कीमत के 105 मोबाइल बरामद कर लिए। जिनके पास से मोबाइल बरामद हुए उन सबका कहना था कि ये मोबाइल उन्हें पड़ा हुआ मिला था।हर मोबाइल का अपना आईएमईआई नंबर होता है, जिसकी डिटेल फोन बनाने वाली सभी कंपनी के पास मौजूद रहती है।

सिम चेंज कर क्रिमिनल भले ही ये समझता हो कि पुलिस अब उस तक नहीं पहुंच सकती, लेकिन जैसे ही मोबाइल में दूसरा सिम डाला जाता है, इसकी इंफॉर्मेशन उस कंपनी को लग जाती है। आईएमईआई के माध्यम से भी ये पता लग जाता है कि कौन किस नंबर पर बात कर रहा है। बस पुलिस के लिए यही जानकारी महत्वपूर्ण साबित होती है। फोन ऑफ होने पर भी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।