Saturday , November 23 2024

सर्दियों में सूरज से हानिकारक किरणों से क्या आप भी अपनी स्किन को बचाती हैं

फेस को धूप से होने वाली टैनिंग और अल्ट्रावायलट किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है. सर्दियों में भी सनसक्रीन को इस्तेमाल किया जाता है? सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती.

बेजान त्वचा जब सूरत की किरणों के संपर्क में आती है, स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसलिए स्किन एक्सपर्ट सर्दियों में भी सनसक्रीन लगाने की सलाह देते हैं.

सर्दियों में सूरज से हानिकारक किरणें नहीं निकल रही हैं. दरअसल, सर्दियों में भी सूरज की हानिकारक UV रेंज निकलती है और ये स्किन को डेमेज करती है.स्किन को डेमेज करने के साथ-साथ सूरज की किरणें चेहरे की जरूरी नमी भी छीन लेती हैं.

इस सबके अलावा सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं, इसलिए हमारी शरीर डिहाइड्रेट होता रहता है. इसका असर हमारी स्किन पर भी दिखता है. हमारी स्किन बेजान दिखने लगती है.

सिर्फ सूरज ही नहीं बल्कि कई तरह की लाइट्स और प्रदूषण के चलते भी हमारी स्किन लगातार डैमेज होती रहती है. यही कारण है कि गर्मियों की तरह सर्दियों में भी नियमित तौर पर सनस्क्रीन लगानी चाहिए.