Sunday , November 24 2024

कतर में आयोजित हो रहे विश्व कप में अबतक 229 बिलियन डालर हुए खर्च

तर फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विश्व कप का खर्चा 229 बिलियन डालर यानी भारतीय 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इससे पहले 1994 के फीफा विश्व कप में 500 मिलियन डॉलर का खर्च आया था। जिसके बाद 1998 में 2.3 बिलियन डालर, 2002 में 7 बिलियन डालर, 2006 में 4.3 बिलियन डालर, 2010 में 3.6 बिलियन डालर, 2014 में 15 बिलियन डालर.

गर्मी के मौसम यानी की जून जुलाई में कतर में भयंकर गर्मी पड़ती है, यही वजह है कि विश्व कप 2022 का आयोजन सर्दियों में किया गया हैं। जिसके लिए स्टेडियम को ठंडा करने के लिए कतर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग कुलिंग सिस्टम खरीदे हैं।

इनक रहने खाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल, रेस्तरा, स्पा, फिटनेट सेंटर,वॉटर एडवेंचर पार्क, स्कूबा डाइविंग और गो-कार्टिंग की व्यवस्था की गई है।

कतर ने 2017 में यूरोप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी से 24 फाइटर जेट्स, 9 अत्याधुनिक हॉक एमके-167 ट्रेनिंग जेट 65 हजार करोड़ रुपए में खरीदने का अनुबंध किया।ब्रिटेन से उसकी 2012 ओलिंपिक वाली विशेष सुरक्षा तकनीक मांगी। ​​​​कतर का नेशनल सिक्योरिटी सेंटर ड्रोन, सीसीटीवी और सेंसर के जरिए देश की निगरानी करेगा।