यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिले लाल सूटकेस में लाश का सच सामने आ गया है। दिल्ली की 21 वर्षीय आयुषी की है जिसे उसके पिता ने ही दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
आयुषी की हत्या उसके पिता ने मान-सम्मान के नाम पर की थी। आयुषी की लाश सूटकेस में पैक कराकर ठिकाने लगाने उसकी मां ने भी पिता का साथ दिया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर सूटकेस में युवती का शव मिला था। रविवार को शव की शिनाक्त हो गई थी। पुलिस पूछताछ में पिता नितेश यादव ने बेटी की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में नितेश यादव ने बताया कि वह आयुषी के चाल चलन को लेकर नाराज था।दो दिन से पुलिस की 15 टीमें दिन रात एक कर संभावित स्थानों पर जुटी रहीं। रविवार को लोकल इंटेलीजेंस व पुलिस की मैनुअल सूचना के बाद बदरपुर थाना क्षेत्र के बाद गांव मोडबंद की युवती के घर जाने पर युवक ने फोटो देख कर परिजनों ने युवती की शिनाख्त की।