गुजरात: पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात बता देंगे’ वाले बयान पर भी पलटवार किया।
पीएम मोदी ने इसे अहंकार बताते हुए कहा कि वह सामान्य परिवार के हैं और सेवक हैं उनकी कोई औकात नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, ”ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार का संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात होती है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह अपमान का निगल जाते हैं क्योंकि उन्हें देश के 130 करोड़ लोगों की भलाई करनी है।कहा कि उन्हें जितना मां-बहनों का आशीर्वाद मिला उतना शायद भारत में किसी नेता को नहीं मिला है।
इसी महीने गुजरात में कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर मर्यादा लांघ दी। मिस्त्री ने कहा कि वो गुजरात चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे।