Friday , November 22 2024

कांग्रेस में तेज़ी से बढ़ रहा आंतरिक कलह, गुटबाजी के आरोप लगाने वालों पर बरस पड़े शशि थरूर

पंजाब, राजस्थान से लेकर तमिलनाडु और केरल तक में कांग्रेस की राज्य इकाइयों में कलह बनी हुई है।  केरल में सांसद शशि थरूर के दौरे ने पार्टी में विवाद खड़ा कर दिया है। शशि थरूर राज्य में यात्रा पर निकले हैं।

शशि थरूर की छवि एक बागी नेता की रही है और वह जी-23 का हिस्सा रहे हैं।  शशि थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी से नहीं डरता हूं और न ही किसी को मुझसे डरने की जरूरत है।कांग्रेस सांसद ने गुटबाजी के आरोपों को लेकर कहा, ‘कुछ लोग मेरी राजनीति को गुटबाजी बढ़ाने वाला मानते हैं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है कि ग्रुप बनाऊं ना ही इसमें कोई रुचि है।

केरल कांग्रेस के लीडर ने कहा, ‘कांग्रेस केरल में समानांतर गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं कर सकती। दो बार विधानसभा चुनाव में हार झेलने के बाद पार्टी अब कमबैक मोड में है। हर कोई फिलहाल टीम के तौर पर काम कर रहा है। ऐसे में किसी भी नेता को पार्टी से अलग जाकर समानांतर गतिविधियों के संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती।’

इन तस्वीरों को शेयर कतरते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘कोझिकोड में युवा कांग्रेस की ओर से अद्भुत स्वागत किया गया है। कुछ लोगों के दबाव में आने के बाद यह हुआ है, जिसके तहत कहा गया कि मुझे कोई प्लेटफॉर्म न दिया जाए।’