Sunday , October 27 2024

होली प्वाइंट एकेड़मी में स्व0 भागचंद्र आवतानी की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का पिछले एक सप्ताह से चल रही है

संदीप पाल भरथना/इटावा।मंगलवार को समापन दिवस पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में  किड्स वर्ग के पेयर रेस में युवराज प्रथम स्थान पर रहे, लेमन रेस में कन्हैया प्रथम रहे तथा चेयर रेस में यश प्रथम रहे। प्राइमरी वर्ग के छात्रों द्वारा बालक वर्ग से 100 मी0 रेस में विराट प्रथम रहे तथा बालिका वर्ग से अवनि प्रथम रही। जूनियर वर्ग के बालक वर्ग से 100 मी0 रेस में ओमकार प्रथम रहे तथा बालिका वर्ग से शिप्रा प्रथम रही एवं लम्बी कूद में प्राइमरी वर्ग से हर्षित प्रथम रहे तथा जूनियर वर्ग से पवन प्रथम रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य अतिथि सीओ विजय सिंह ने प्रतिभागियों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि खेल ही वो माध्यम है जिसमें अपनी मेहनत के दम पर अपना भविष्य सँवारा जा सकता है।  संस्था निदेशक शुभांशु पाण्डेय ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस दौरान प्रधानाचार्य आलोक तिवारी, अरूण मोटवानी, सुमित यादव, अनुराधा पाठक, शोभना पुरवार,  कोमल, सलोनी, शालिनी चौहान, सोनू दुबे, सुष्मिता, गरिमा, गौरव कोष्ठा, मोहित वर्मा, राहुल दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का आयोजन गौरव वर्मा द्वारा किया गया तथा संचालन दीपक सिंह चौहान व निशि पाण्डेय ने किया।