Sunday , November 24 2024

जनता महाविधालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताये आयोजित 

अजीतमल। कस्बे के जनता महाविधालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिता अन्तर्गत मेंहदी, सामान्य ज्ञान, क्विज, पोस्टर, निबन्ध तथा कैलीग्राफी आदि प्रतियोगिताये आयोजित की गयी।

जनता महाविधालय में दिनंाक 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलाये जा रहे सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को छात्र छात्राओ द्वारा मेंहदी, सामान्य ज्ञान, क्विज, पोस्टर, निबन्ध तथा कैलीग्राफी आदि प्रतियोगिताये का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविधालय के प्राचार्य डा0 ए0के0 शर्मा द्वारा मॉ सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विषय ज्ञान के साथ साथ छात्र छात्राओ केा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने से उनमे अतिरिक्त ज्ञान का सृजन होता है , छात्र छात्राओ को प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी बौद्विक समक्षा के अनुसार प्रतिभाग करना चाहिये। मेंहदी प्रतियोगिता में वर्षा प्रथम, सुप्रिया द्वितीय तथा सौम्या तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में ग्रेसी प्रथम, मनु द्वितीय तथा ललिता खटीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ए टीम एव ंबी टीम के बीच हुई जिसमें बी टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डा0 शशि पालीवाल ने किया। निर्णायक मंडल में डा0 नीतू, डा0 समरकान्त, कुमार भारती, डा0 श्रीप्रकाश यादव, डा0 ध्रुवदत्त, डा0 संजीव कुमार,डा0 योगेश कुमार शामिल रहे ।