Wednesday , November 27 2024

इटावा सदर विधायक ने सुनी गुदडी बाजार के व्यापारियों की समस्या

गुदडी बाजार की नगर पालिका परिषद व्दारा लगातार उपेक्षा के कारण गुदडी बाजार के दूकान दार परेशान है ।जब कि नगर पालिका परिषद व्दारा गुदडी बाजार के दूकानदारो के पुराने किराये मे दस गुना तक एक साथ बृध्दि कर दी गई ।
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप अग्रवाल ने गुदडी बाजार की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुऐ तीन प्रमुख मांगों को 1- गुदडी बाजार के भीतर सकरी गलियो को बनबाया जाये । 2- बाजार के भीतर स्ट्रीट लाइटे बढवाई जाये ।3- पुरानी व टीन या लकडी के खोखे वाली दुकानो को पक्की निर्माण की अनुमति दी जाये ।
व्यापार मन्डल की मांग पर ई ओ नगर पालिका व्यापार मन्डल के पदाधिकारियो के साथ गुदडी बाजार का भ्रमण किया । व्यापार मन्डल पदाधिकारियो ने गुदडी बाजार की समस्याओ से सदर विधायक सरिता भदौरिया को अवगत कराते हुऐ समस्या के हल के लिये पहल करने की बात रखी । सदर विधायक ने आज व्यापार मन्डल पदाधिकारियो के साथ गुदडी बाजार का निरीक्षण किया ।और व्यापारियो को आस्वाशन दिया कि व्यापार मन्डल की तीनों मांगो को शीघ्र पूरा कराया जायेगा ।सदर विधायक का स्वागत – गुरुभेज सिह , राजेन्द्र सिह वर्मा , प्रिंस अग्रवाल , सदाशिव श्रीवास्तव , रविशंकर अग्रवाल , तरुण वर्मा , सुनील जैन आदि ने किया।