Monday , October 28 2024

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज होंगे चार मैच, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच?

FIFA World Cup 2022 में आज भी 8 टीमें अपने अभियान का आगाज करेंगी. फुटबॉल के दिवानों के लिए अच्छी खबर ये है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने फेवरेट रोनाल्डो और नेमार को देखने का उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा.

पुर्तगाल और ब्राजील के मैदान पर उतरने का मतलब है क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का खेलना. बहरहाल, इन दो देशों के अलावा स्विट्जरलैंड, कैमरून, साउथ कोरिया, उरुग्वे, घाना और सर्बिया बाकी वो 6 देश हैं, जो आज मैदान में होंगे. इनमें पुर्तगाल अपने अभियान का आगाज घाना के खिलाफ करेगा. जबकि ब्राजील को सर्बियाई चुनौती से पार पाना होगा.

दिन का पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच, दूसरा मुकाबला उरुग्वे और साउथ कोरिया, तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और घाना के बीच जबकि आखिरी मैच देर रात ब्राजील और सर्बिया आमने सामने होंगे.

स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा. इसी दिन उरुग्वे VS साउथ कोरिया और पुर्तगाल VS घाना के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा.