एशिया कप की खिताबी सफलता को टी20 विश्व कप में दोहराने में नाकाम रही श्रीलंकाई टीम फिलहाल गलत वजहों से चर्चा में है.खिलाड़ियों के अनुशासन ने श्रीलंकाई क्रिकेट को मुश्किलों में डाला हुआ है.
दानुष्का गुणतिलका के बलात्कार के आरोपों में फंसने के बाद अब चामिका करुणारत्ने भी मुसीबत में फंस गए हैं और बोर्ड ने उन पर कार्रवाई की है. करुणारत्ने पर फिलहाल ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा क्योंकि बोर्ड ने इस सजा को निलंबित कर दिया है.
इस दौरान वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकेंगे, लेकिन इस एक साल के दौरान अगर वह दोबारा दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर ये प्रतिबंध लागू हो जाएगा. प्रतिंबध के अलावा उन पर 5 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.
श्रीलंकाई बोर्ड ने अपने बयान में ये साफ नहीं किया कि करुणारत्ने ने किन नियमों का उल्लंघन किया, 26 साल के करुणारत्ने हाल ही में टी20 विश्व कप में खेलने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वह बुरी तरह नाकाम रहे. 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 32 रन और 3 विकेट का ही योगदान दिया.