अभिनेत्री यामी गौतम ने छोटे पर्दे से लेकर हिंदी सिनेमा तक में अपनी पहचान बनाई है।अब एक्ट्रेस ने एक साक्षात्कार के दौरान बातचीत में अभिनय की दुनिया में जर्नी और पहली फिल्म की सफलता के बाद की अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, बाला और थर्सडे जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से सराही जा चुकी हैं।
यामी गौतम ने कहा, “मेरी जर्नी अभी जारी है…मैंने बहुत उतार चढ़ाव का सामना किया है लेकिन आखिर में यह सब इसके लायक था…”। कहा, “मेरी पहली फिल्म की सफलता के बाद मैंने खुद को खोया हुआ महसूस किया, मुझे नहीं पता था कि आगे कौन सा रास्ता चुनना है, मैं उस वक्त मिलने वाले अवसरों से कनेक्ट करने में सक्षम नहीं थी”।
यामी कहती हैं कि मैं बिना काम के रहूं या मैं इन अवसरों को फायदा उठाऊं या फिर कोशिश करती रहूं…इस तरह से मुझे खुद समझने और सही दिशा देने में थोड़ा समय लगा। मुझे यह समझने के लिए खुद को फिर से खोजना पड़ा कि यहां आने और अपने होम टाउन को छोड़ने का मेरा उद्देश्य क्या है।”