Thursday , October 31 2024

उन्नाव रहस्यमय ढंग से लापता हुऐ मासूम का कुएँ में मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अर्जुन तिवारी

घर के बाहर खेलते समय 4 वर्षीय मासूम दीपांशु पुत्र अशोक गुप्ता जो कि रविवार सुबह से लापता हो गया जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर सीओ बांगरमऊ आशुतोष यादव व थानाध्यक्ष औरास अतुल तिवारी पूरी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टीम गठित की और मासूम की खोजबीन शुरू कर दी। सोशल मीडिया एवं अन्य तरीकों से बच्चे की खोज जारी ही थी कि अचानक मंगलवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में उतराता हुआ शव बरामद हुआ जिससे परिजनों समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर सीओ बांगरमऊ, व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह फोर्स के साथ गांव में डटे रहे और विशेष जांच टीम के साथ घटना स्थल पर तथ्यों को खंगालने का प्रयास जारी रखा ।वहीं दूसरी ओर मृतक दीपांशू के पिता अशोक गुप्ता ने गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। अब जांच में ये देखना है कि दीपांशू की मौत कुएँ में गिर कर हुई है या फिर ग्रामीणों का शक सही निकलेगा और ये घटना एक रहस्य बनकर पुलिस की फाइल तक सीमित रहेगी ।