रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना
भरथना: आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर 20 से 30 नवंबर तक आम आदमी पार्टी के द्वारा आवेदन फॉर्म वितरण किए जा रहे हैं।
इसी के तहत इटावा जनपद की भरथना नगर पालिका के अन्तर्गत आज शुक्रवार को हनिहोम मैरिज होम में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इटावा जिला की चुनाव निकाल प्रभारी श्रीमती अंकिता यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिले की प्रत्येक सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नजरिया व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करना है।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जिला अध्यक्ष श्री मनोज यादव ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन आम आदमी पार्टी ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है। और यह पार्टी की विश्वसनीयता भी है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया है कि आवेदन फॉर्म के लिए जनता में भारी उत्साह है। लोग केजरीवाल मॉडल को पसंद कर रहे हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से सतीश दीक्षित जितेंद्र दुबे जिला उपाध्यक्ष, राकेश यादव,बृजेश यादव (जिला सचिव), पुष्पेंद्र यादव (जिला अध्यक्ष), बसंत कुमार, राजेंद्र सिंह, बृजेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार, बाबूराम, रजनीश पोरवाल, जमुनादास लखवानी, सुरेश यादव, सत्यनारायण,राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।