Friday , November 22 2024

Vivo Y02 खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

 वीवो ने इस आगामी स्मार्टफोन  के बारे में चुप्पी साध रखी है।स्मार्टफोन के संभावित रेंडर अब सामने आए हैं जो इसके डिजाइन पर एक विस्तृत नज़र डालते हैं। एक समान डिजाइन भाषा का अनुसरण करता है। Vivo Y02 को वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिखाने के लिए दर्शाया गया है।

वीवो Y02 28 नवंबर को वैश्विक बाजारों में डेब्यू करेगा। वीवो की ओर से कोई आधिकारिक शब्द नहीं आया है, हालांकि, ये दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।वीवो वाई02 के कथित डिज़ाइन रेंडर भी शामिल हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि संकीर्ण बेज़ेल्स और मोटी ठुड्डी के साथ सामने की तरफ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है। यह हैंडसेट के दाहिने किनारे पर स्पोर्टिंग वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन को दर्शाया गया है। टिपस्टर यह भी बताता है कि हैंडसेट 3GB रैम और 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

ये कथित डिज़ाइन रेंडर हाल ही में लीक हुई वीवो Y02 प्रोमो इमेज से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। इसमें ये भी बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी+ एलसीडी आईपीएस स्क्रीन हो सकती है।इसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस हैंडसेट की कीमत भारत में 8,499 रुपये हो सकती है।