आतंक से अभी तक दुनिया को आजादी नहीं मिली है चीन ने पूरी दुनिया के लिए एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है.वैज्ञानिकों को चीन के चमगादड़ में एक नया वायरस मिला है. दावा किया किया जा रहा है कि ये कोरोना की तरह ही है. चिंता की बात ये है कि ये वायरस इंसानों में भी फैल सकता है.
चीनी और ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने लाओस और म्यांमार की सीमा से सटे चीन के युन्नान प्रांत में 149 चमगादड़ों के सैंपल लिए. जांच के दौरान पता चला कि इसमें पांच ऐसे वायरस हैं
सिडनी विश्वविद्यालय में एक विकासवादी जीवविज्ञानी और वायरोलॉजिस्ट और रिपोर्ट के सह-लेखक प्रोफेसर एडी होम्स ने कहा, ‘इसका मतलब है कि सार्स-सीओवी-2 जैसे वायरस अभी भी चीनी चमगादड़ों में घूम रहे हैं.
जो कोविड के समान मानव कोशिकाओं पर हमला करता है. इससे ये साफ है कि ये वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. युन्नान प्रांत में कई रोगजनक वायरस पहले ही पाए जा चुके हैं, SARS-CoV-2 चमगादड़ में उत्पन्न हुआ था, लेकिन संभावना है कि यह पैंगोलिन, एक पपड़ीदार स्तनपायी के माध्यम से मनुष्यों में फैल सकता है.