Tuesday , September 17 2024

फिरोजाबाद जिला अस्पताल परिसर मैं बनाए गए डेंगू वार्ड के चारों तरफ साम्राज्य गंदी का साम्राज्य

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है डेंगू से पीड़ित रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड के चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में वार्ड में भर्ती नौनिहालों का उपचार कैसे होगा यह एक विचारणीय प्रश्न बनकर रह गया है निरीक्षण के नाम पर अधिकारियों के दौरे भी होते हैं परंतु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस गंदगी की ओर नहीं गया
डेंगू के प्रकोप से अभी तक करीब 80 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं जिस को लेकर शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के समय जिला अस्पताल के 100 सैया में बने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने और डेंगू से पीड़ित रोगियों के उपचार के बारे में जानकारी करने भी आए थे उस समय डेंगू वार्ड और अस्पताल के कुछ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था कराई गई उनके निरीक्षण के समय जिन स्थानों पर जलभराव होता था उन स्थानों पर बने गड्ढों को पत्थर डालकर ढक कर कार्य की इतिश्री पूर्ण कर ली यही नहीं मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय जिन स्थानों पर जलभराव हां उन स्थानों पर कनाथ लगाकर ढक दिया गया जिससे कि मुख्यमंत्री की निगाह जलभराव और गंदगी की ओर ना जा सके मुख्यमंत्री के दौरे के बाद डेंगू को लेकर सियासत भी गरमाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी आए सपाइयों ने भी बाइक रैली निकाली इसके बाद मुख्यमंत्री ने डेंगू की बीमारी को गंभीरता से लिया उन्होंने निरीक्षण के लिए प्रमुख सचिव को भी भेजा लेकिन सभी का ध्यान वार्ड में भर्ती रोगियों तक ही सीमित रहा इसके बाद आयुक्त आगरा मंडल आगरा भी दो बार डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन निरीक्षण करने वाले आला अधिकारियों का ध्यान जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड की डेढ़ सौ कदम की परिधि मैं व्याप्त गंदगी की ओर नहीं गया जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है यही नहीं नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस गंदगी को हटवाने का कोई प्रयास नहीं किया यदि चिकित्सकों की मां ने तो गंदगी से पैदा होने वाली मच्छरों के काटने से ही डेंगू जैसी बीमारी चल रही है
अधिकारियों द्वारा डेंगू से बचने के लिए सफाई व्यवस्था का राग तो अलापा जा रहा है इसके अलावा डेंगू रोग से बचाव के लिए अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगवाए गए हैं परंतु डेंगू गार्ड के समीप व्याप्त गंदगी को हटवाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है
जिला अस्पताल परिसर में डेंगू बुखार से पीड़ितों के उपचार के लिए 100 सैया अस्पताल नया डेंगू वार्ड बनाया गया है वही रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर समीप की नवनिर्मित बिल्डिंग में भी डेंगू वार्ड तथा टीवी अस्पताल में भी डेंगू वार्ड बना है इन वार्डों में भर्ती रोगियों का उपचार जारी है जिला अस्पताल परिसर में बने डेंगू वार्ड के पिछले हिस्से पर निगाह डाली जाए तो चारों तरफ गंदगी फैली हुई है कचरे के ढेर लगे हुए हैं वही जिला अस्पताल परिसर में बने चिकित्सक और कर्मचारियों के आवास के समीप भी दलदल और गंदगी फेली नजर आती है यही नहीं जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम ग्रह के समीप व्याप्त गंदगी सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आती है जबकि इसके समीप ही वर्ण वार्ड और सर जी कल वार्ड बने हुए है रात्रि में यदि अचानक बालों का निरीक्षण किया जाए तो इन वार्डों में भर्ती रोगियों के तीमारदार हाथ में पंखा अखबार आदि ले कर मच्छरों को भगाते नजर आते हैं