Sunday , October 27 2024

डिंपल के लिए बीहड़ी गांवों में पाल-बघेल मतदाताओं को साधने की कोशिश

फोटो: बीहड़ी इलाके में राजाराम पाल के साथ भुजवीर सिंह आदि डिंपल के लिए प्रचार करते

जसवंतनगर (इटावा)। लोकसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनाव अभियान चरम पर पहुंच चुका है। पार्टियों के प्रत्याशी विभिन्न जातियों के मतदाताओं को लुभाने के लिए उनकी जातियों के नेताओं को गांव गांव भेज रहे है।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए पाल-बघेल जातिय मतों को साधने के लिए पूर्व सांसद और दो बार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे राजा राम पाल जसवंत नगर इलाके के गांवों में अपने जातिय लोगों लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें बताया कि समाजवादी पार्टी में ही पिछड़े वर्गों का हित सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी केवल ऊंची जातियों को परिश्रय देती है।

पूर्व सांसद व मंत्री श्री पाल के संग विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट थे।उन्होंने बीहड़ इलाके के गांवों नगला रामसुंदर, नगला तौर, नगला सलहदी गोपालपुर, बीबामऊ, सिरहौल, अंडावली, कोकावली, आदि में पहुंचे और नुक्कड़ सभायें की, साथ ही समाज के लोगों के द्वार द्वार दस्तक दी। इन गांव में बड़ी संख्या में पाल बघेल समाज के मतदाता रहते हैं।

जनसंपर्क के दौरान मोहित यादव ‘सनी’ ,युसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव के अलावा रामबाबू बघेल, नरेंद्र पाल सिंह गोपालपुर, सत्यवीर सिंह बघेल पूर्व प्रधान नगला तौर, मानसिंह पाल नगला तौर, भारत सिंह बघेल प्रधान नगला सलहदी आदि भी मौजूद थे।

इन जातियों के मतदाताओं ने आश्वस्त किया कि वह इस बार स्वर्गीय नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए हर हालत में डिंपल यादव को ही समर्थन देंगे।

-वेदव्रत गुप्ता