Saturday , November 23 2024

आठ घंटे बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया

अरूण दुबे।भरथना।वैगन के पहिए में धातु जमने से आवाज़ आने पर मालगाड़ी को रोककर वैगन हटाया गया,लगभग आठ घंटे की कवायद के बाद वैगन को हटाकर मैन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान पीछे आ रही ट्रेनों को धीमी रफ्तार से लूप लाइन से निकाला गया।

शनिवार की सुबह करीब आठ बजे इटावा की ओर से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी संख्या एचपी 72 के गुजरने के दौरान गाड़ी के गार्ड से इंजन की तरफ लगे 12वें वैगन के पहिए से खट-खट की आवाज़ सुनकर ऑन ड्यूटी पोर्टर द्वारा ट्रेन के लोको पायलट को सूचना दी गई।  मालगाड़ी की रुकने पर मौके पर पहुचे रेल कर्मियों द्वारा लगभग आठ घंटे की कवायद के बाद वैगन को हटाकर मालगाड़ी को शाम करीब चार बजे गंतव्य की ओर रवाना किया।

इन दौरान पीछे से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस,इंटर सिटी एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लूप लाइन से गुजारा गया।