उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बेटी ‘जु ऐ’ एक बार फिर से चर्चा में है. वह दूसरी बार सार्वजनिक रूप से सामने आई है. अभी उसकी उम्र 9 से 10 वर्ष के बीच ही है. किम ‘जु ऐ’ को पेश कर रहे हैं किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती है.
किम जोंग मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे थे. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय संतान’ करार दिया है. इस बैठक से पहले वह पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आई थी.
अवलोकन के दौरान जु ऐ सफेद कोट और लाल जूते पहने अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती दिखाई दी थी, उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही थी.
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर खिंचवाई.