Tuesday , November 26 2024

नौकरी का झांसा दे युवक से डेढ़ लाख ऐंठे,

पंकज शाक्य

विछवा/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव नगला हरकैशी निवासी एक युवक के साथ आनशोध संस्थान लखनऊ में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के ही एक युवक ने ₹150000 की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं मिली तो उसने मामले की तहकीकात शुरू की तो पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के गांव नगला हरकैशी निवासी जसवीर पुत्र मकरंद सिंह ने तहरीर देते हुए बताया के गांव निवासी राहुल पुत्र विजयपाल व विजय पाल पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला दखली थाना बिछवा ने उससे 14 नवंबर 2019 को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ₹150000 ठग लिए। साथ ही कई महीने नौकरी के नाम पर टहलता रहा । जब नौकरी नहीं मिली तो उसने उसे शिकायत की। तो उसे एक कागज आनशोध संस्थान लखनऊ के नाम पर तुम्हारी नौकरी इसमें लग गई है। जब वहां पहुंचे तो पता लगा कि सब कुछ फर्जीवाड़ा है। ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। जब उससे रुपए मांगे तो जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही अन्य तरह की धमकियां दी हैं। पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज कराने के साथ ही पैसे को वापस कराए जाने की गुहार लगाई है। मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।