यूपी में रामपुर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है।सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है कि अखिलेश और जयंत रामपुर आने वाले हैं, तो मैं उनसे कहूंगा कि वो चुनाव आयोग से निवेदन करें कि भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीता हुआ घोषित कर दें।
आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह की दहशत है, गलियों में फ्लैग मार्च हो रहा, हमारे पास रिकॉर्डिंग है जिसमें कहा जा रहा है कि निकलना मत घरों से बाहर।
आजम खान ने कहा कि मेरा वोट देने का अधिकार ही खत्म हो गया। वीडियो रिलीज कर देने के बाद कोर्ट उसे संज्ञान में नहीं लेती है। आजम ने पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए, उन्होने कहा कि आज तकरीबन 50 लोगों के दरवाजे तोड़े हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता और शर्मनाक बर्ताव किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता। बहन-बोटियों की रक्षा करने वाले एक बीमार शख्स के साथ शर्मनाक बर्ताव किया गया है।